महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक

राजापाकर : महाशिवरात्रि को लेकर राजापाकर थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी आमिर अहमद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई . जिसका संचालन थाना अध्यक्ष मोहम्मद कलामुद्दीन ने किया. थानाध्यक्ष ने कहा जुलूस में शांति व्यवस्था कायम रहना चाहिए. अगर कोई असामाजिक तत्व हो तो इसकी सूचना जरूर दें. जुलूस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 2:11 AM

राजापाकर : महाशिवरात्रि को लेकर राजापाकर थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी आमिर अहमद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई . जिसका संचालन थाना अध्यक्ष मोहम्मद कलामुद्दीन ने किया. थानाध्यक्ष ने कहा जुलूस में शांति व्यवस्था कायम रहना चाहिए. अगर कोई असामाजिक तत्व हो तो इसकी सूचना जरूर दें.

जुलूस में डीजे बाजा पर पूर्ण पाबंदी लगाया गया है . इस दौरान शांति समिति की बैठक में एस आई विजय कुमार, पीटीसी हरेंद्र कुमार, सीताराम सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, जयपत राय, मोहम्मद सुल्तान , सरपंच हरि मंगल राय, सरपंच ब्रजमोहन सिंह , नितेश कुमार , जगन महतो, राकेश कुमार सिंह ,पप्पू यादव , आदि दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
रामनवमी पर निकाली जायेगी झंडा यात्रा: गोरौल. चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में होने वाले विशाल झंडा यात्रा सह शोभायात्रा को ले बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामचन्द्र पटेल ने की. बैठक में हिंदुपुत्र संगठन के अमित पांडेय और प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ,दीपक सिंह ने कहा कि गोरौल में विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी.
पिछली बार शोभा यात्रा चैनपुर हनुमान मंदिर से निकल कर लोदीपुर,मलिकपुरा,पोझा,अंधारीगाछी,सोन्धो गोला,मलंगस्थान होते हुए कर्पूरी चौक पहुचा था. वैठक में यह भी निर्णय लिया कि जल्द ही कमिटी गठन कर अनुज्ञप्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. बैठक में मुकेश कुमार,सुभाष कुमार उर्फ दया भाई,दिनेश कुमार सुमन,संजय चौरशिया,छोटू सहनी, सुमन कुमार,सुनील कुमार सहित पूरे प्रखण्ड से दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version