हाजीपुर :वैशाली जिले के कुख्यातों पर अब एसटीएफ की स्पेशल प्लाटून का डंडा चलेगा. एसटीएफ की टीम चिह्नित किये गये कुख्यातों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ-साथ क्राइम कंट्रोल में जिला पुलिस की भी मदद करेगी.
Advertisement
एसटीएफ की स्पेशल प्लाटून चलायेगी विशेष अभियान
हाजीपुर :वैशाली जिले के कुख्यातों पर अब एसटीएफ की स्पेशल प्लाटून का डंडा चलेगा. एसटीएफ की टीम चिह्नित किये गये कुख्यातों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ-साथ क्राइम कंट्रोल में जिला पुलिस की भी मदद करेगी. मंगलवार को बिहार पुलिस मुख्यालय से एसटीएफ की स्पेशल प्लाटून को हाजीपुर जिला मुख्यालय भेजा गया. एसटीएफ की टीम […]
मंगलवार को बिहार पुलिस मुख्यालय से एसटीएफ की स्पेशल प्लाटून को हाजीपुर जिला मुख्यालय भेजा गया. एसटीएफ की टीम जिले में चिह्नित किये गये कुख्यात अपराधियों के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं में लिप्त अन्य कुख्यात अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध विशेष रणनीति के तहत कार्रवाई की कार्रवाई करेगी. यह जानकारी मंगलवार को एसपी गौरव मंगला ने दी.
मालूम हो कि जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने व कुख्यातों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के नेतृत्व में जिले में विशेष अभियान चलाया रहा है. एसपी के निर्देश सभी थाना क्षेत्रों में कुख्यातों को चिह्नित कर उनकी सूची बनायी गयी है. साथ ही जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची भी तैयार की गयी है. बताया जाता है कि इस सूची में कई ऐसे कुख्यात भी हैं, जो फरार चल रहे हैं. अब ऐसे कुख्यातों के विरुद्ध जिला पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की स्पेशल प्लाटून विशेष रणनीति के तहत कार्रवाई करेगी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसटीएफ की टीम आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यातों के साथ-साथ शराब व मादक पदार्थों की तस्करी में लगे कुख्यातों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.
बताया जाता है कि पुलिस व एसटीएफ की विशेष नजर बिदुपुर, राघोपुर व महनार आदि के दियारा इलाके के अपराधियों व शराब, गांजा आदि मादक पदार्थों के तस्करों पर है. दियारा इलाके से भी अपराधियों व नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान शुरू किये जाने की संभावना भी है. एसटीएफ की स्पेशल प्लाटून के जिला मुख्यालय में पहुंचने के बाद क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ अपराधियों की गिरफ्तारी में भी तेजी आने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement