राघोपुर-कच्ची दरगाह पीपा पुल पर चार घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग

राघोपुर : राघोपुर दियारा को पटना से जोड़ने वाले पीपा पुल पर बुधवार की सुबह एक बार फिर से भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक लगभग चार घंटे लोग भीषण जाम में फंस कर बिलबिलाते रहे. पीपा पुल पर जाम का आलम यह था कि साइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 5:58 AM

राघोपुर : राघोपुर दियारा को पटना से जोड़ने वाले पीपा पुल पर बुधवार की सुबह एक बार फिर से भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक लगभग चार घंटे लोग भीषण जाम में फंस कर बिलबिलाते रहे. पीपा पुल पर जाम का आलम यह था कि साइकिल व बाइक वालों की कौन कहे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल था. जाम के कारण पीपा पुल के दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 11 बजे के आसपास वाहनों के ओवरटेक करने की वजह से पीपा पुल जाम लग गया.

देखते ही देखते पीपा पुल पर भीषण जाम लग गया और दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. लगभग चार घंटे तक सैकड़ों लोग जाम में फंसे रहे. शाम तीन बजे के बाद किसी तरह धीरे-धीरे जाम का असर थोड़ा कम हुआ.
तब जाकर लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. जाम की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी रोजमर्रा के काम से पटना आने जाने वाले लोगों व छात्र-छात्राओं को हुई. वहीं राजधानी पटना व अन्य जगहों से राघोपुर के विभिन्न सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को भी जाम की वजह से भारी परेशानी उठानी पड़ी. मालूम हो कि राघोपुर से राजधानी पटना व अन्य जगहों पर आने जाने वाले लोगों की सहुलियत के लिए राघोपुर-कच्ची दरगाह पीपा पुल का निर्माण कराया गया है.
लेकिन पुल पर बालू, गिट्टी, सीमेंट आदि लोड ट्रैक्टर के परिचालन से पुल की स्थिति काफी जर्जर हो गयी.
पीपा पुल पर बिछायी गयी लोहे की शीट कई जगहों जर्जर हो चुकी है. पुल के नट-बोल्ट भी बिखरे हुए हैं. यहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इसकी वजह से यहां आये दिन लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है.
राघोपुर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष विनय भूषण उर्फ मंटू यादव ने बताया कि ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन से पीपा पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. लोहे की क्षतिग्रस्त चादर की अविलंब मरम्मत व ओवरलोडेड ट्रैक्टर के परिचालन पर अविलंब रोक लगायी जानी चाहिए. वहीं भाजपा गंगा प्रकोष्ठ के सह संयोजक गौतम सिंह ने पीपा पुल पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल एवं पदाधिकारी की तैनाती की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version