वैशाली : राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण-भूमिहार ब्राह्मण महासभा की एक बैठक स्थानीय पुष्करिणी स्थित निरीक्षण भवन में हुई. बैठक में 14 और 15 दिसंबर को वैशाली में प्रस्तावित सर्व ब्राह्मण -ब्रह्मर्षि राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन और उसकी विभिन्न कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए मुक्तेश्वर ओझा ने कहा कि ब्राह्मण समाज चतुर्दिक संकटों से घिरा है. उससे मुक्त होने के लिए समाज को एकीकृत करना आवश्यक है. राष्ट्रीय सम्मेलन की रूप रेखा को बैठक में प्रस्तुत करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने कहा कि देश भर के ब्राह्मणों के विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाना और एकसूत्र में बांध कर अपनी शक्ति का विस्तार करना ही वैशाली में होने वाले सम्मेलन का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के ढाई हजार चुनिंदा प्रतिनिधि शामिल हैं.
बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता शब्द कुमार ने की तथा संचालन मुन्ना सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, अनिल कुमार, कुमुद कुमार, जितेंद्र ओझा, चंद्रकांत तिवारी, दशानंद त्रिपाठी उपस्थित थे.