गोरौल : प्रखंड के मध्य विद्यालय, कटरमाला में 15 दिवसीय लहठी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया हैं. इसमें वैसे लड़की का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो विद्यालय से पढ़ाई छोड़ चुकी हैं. प्रशिक्षण का आयोजन ज्ञान ज्योति प्रशिक्षण केंद्र, हाजीपुर द्वारा दिया जा रहा है
इसमें गोरौल व चेहराकलां प्रखंड के कुल 40 लड़कियों को लहठी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. संस्था का प्रखंड को-ऑर्डिनेटर गुंजन कुमारी ने बताया कि वैसे लड़की को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो स्कूल से पढ़ाई छोड़ चुकी हैं. इस प्रशिक्षण में जयपुरी लहठी, कंगन सेट, घड़ी सहित अन्य लहठी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद 10 जून को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन कर प्रशिक्षण में बनाये गये लहठी के किस्मों का प्रदर्शित किया जायेगा. इसमें सुगम कर्ता मीरा कुमारी, ट्रेनर आरती कुमारी व छाया कुमारी द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है.