विधायक नित्यानंद पर प्राथमिकी
* पूर्व मंत्री मोतीलाल कानन के बेटे की हत्या का मामलाहाजीपुर : पूर्व मंत्री मोतीलाल कानन ने अपने बेटे अतुल कृष्ण कानन की हत्या के मामले में हाजीपुर के भाजपा विधायक नित्यानंद राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूर्व मंत्री श्री कानन ने हत्या का कारण जमीन विवाद बताया है. शनिवार की रात अपराधियों […]
* पूर्व मंत्री मोतीलाल कानन के बेटे की हत्या का मामला
हाजीपुर : पूर्व मंत्री मोतीलाल कानन ने अपने बेटे अतुल कृष्ण कानन की हत्या के मामले में हाजीपुर के भाजपा विधायक नित्यानंद राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूर्व मंत्री श्री कानन ने हत्या का कारण जमीन विवाद बताया है. शनिवार की रात अपराधियों ने अतुल की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 302 और 34 के तहत दर्ज मामले में पूर्व मंत्री ने कहा है कि बेटा अतुल कृष्ण कानन शनिवार को वट सावित्री पूजा पर ससुराल शाही कॉलोनी गया था. वहां से वह रात के 10 बजे साले की बाइक से लौट रहा था.
बाइक साला चला रहा था. यादव चौक से आगे बढ़ने पर एक बाइक से दो युवक पीछे से आये और ठोकर मार कर गिरा दिया. फिर उक्त युवकों ने बेटे को निशाना बना कर दो गोलियां चलायीं. एक गोली बेटे की दाहिनी कनपट्टी में लगी और दूसरी गोली शाही जी अधिवक्ता की दुकान के शटर पर लगी. इसका निशान शटर पर मिला है.
उन्होंने कहा है कि विधायक नित्यानंद राय के कर्णपुरा स्थित घर के सामने पश्चिम और दक्षिण की ओर अतुल कृष्ण कानन ने राजेंद्र चौधरी की पत्नी बेचनी देवी से 2 एकड़ 25 डिसमिल जमीन का केवाला करानेवाला था, जिसे नहीं लेने का दबाव विधायक श्री राय दे रहे थे. वह बार-बार जमीन छोड़ कर चले जाने को कहते थे. अतुल ने उस जमीन का महदा विधायक के बगलगीर लाल बाबू राय और उनके भाइयों के नाम लिख दिया था. इसका केवाला 12 जून, 2013 को होना था. आरोप है कि इसे रोकने के लिए ही विधायक ने हत्या को अंजाम दिया.