तोड़फोड़, आगजनी, थानाध्यक्ष से मारपीट

हाजीपुर : पूर्व मंत्री मोतीलाल कानन के बेटे व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अतुल कृष्ण कानन की हत्या के विरोध में सुबह होते ही उनके समर्थक सड़कों पर आ गये. उन्होंने हर चौक -चौराहे को जाम कर दिया. वाहनों में तोड़-फोड़ करते हुए लोगों ने दुकानों को बंद करा दिया. चौराहों पर टायरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

हाजीपुर : पूर्व मंत्री मोतीलाल कानन के बेटे व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अतुल कृष्ण कानन की हत्या के विरोध में सुबह होते ही उनके समर्थक सड़कों पर आ गये. उन्होंने हर चौक -चौराहे को जाम कर दिया. वाहनों में तोड़-फोड़ करते हुए लोगों ने दुकानों को बंद करा दिया.

चौराहों पर टायरों को जला कर प्रदर्शन किया. इस दौरान भगवानपुर थाने से आ रहे थानाध्यक्ष को लोगों ने एक स्थान पर घेर लिया और उनके साथ मारपीट की.

आक्रोशित लोगों ने नगर के डाकबंगला चौक, अनवरपुर चौक, स्टेशन चौक, रामाशीष चौक आदि को जाम कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने मामले को शांत कराने के लिए स्वयं कमान संभाली. उन्होंने जिले के अनेक थानों की पुलिस को बुला लिया.

बंद समर्थकों ने दिग्घी स्थित एसएमएस हाइस्कूल में तोड़-फोड़ करने का प्रयास किया. हंगामे के कारण पूरा शहर अघोषित बंद के साये में रहा. एक भी दुकान दिन के दो बजे तक नहीं खुली. बाद में एसपी ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और धीरे-धीरे दुकानें खुलीं.

Next Article

Exit mobile version