* महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन की बैठक
हाजीपुर : महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन की बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा कर्मियों के वेतन में कटौती का विरोध करते हुए कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी गयी. देवचंद कॉलेज, हाजीपुर के कर्मियों ने मंगलवार को बैठक कर इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी पत्र भेजने का निर्णय लिया.
बैठक में संगठन के संरक्षक केशव प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा देवचंद कॉलेज सहित विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों के भुगतान हेतु मार्च से मई तक का वेतन आवंटन बीआर आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय को भेज दिया गया हैं. लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से 4 प्रतिशत की कटौती कर 96 प्रतिशत वेतन राशि ही भेजी जा रही है.
इसी प्रकार महंगाई भत्ता में 7 प्रतिशत तथा वेतन वृद्धि में 3 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है. पेंशनधारियों की पेंशन राशि भी आवंटित की जा चुकी है. पर विश्वविद्यालय में व्याप्त वित्तीय अराजकता के कारण पेंशन भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की जा सकी है. बैठक मे सभी कर्मियों ने एक स्वर से इसका विरोध करते हुए कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी. बैठक में संगठन के अध्यक्ष कृष्णा राय, सचिव सर्वजीत कुमार, कोषाध्यक्ष शीला कुमारी, मुरारी कुमार, प्रशांत कुमार एवं धर्मवीर कुमार आदि कर्मियों ने अपने विचार प्रकट किया.