नौकरी की मांग को लेकर धरना
* जमीन के बदले नौकरी देने का किया गया था वादाहाजीपुर : रेल परियोजनाओं में किसानों से ली गयी जमीन के बदले नौकरी देने की मांग को लेकर मंगलवार को हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल,महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष किसानों द्वारा धरना दिया गया. नयी रेल लाइन पुनर्वास संघर्ष समिति द्वारा आयोजित एकदिवसीय सांकेतिक धरने के […]
* जमीन के बदले नौकरी देने का किया गया था वादा
हाजीपुर : रेल परियोजनाओं में किसानों से ली गयी जमीन के बदले नौकरी देने की मांग को लेकर मंगलवार को हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल,महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष किसानों द्वारा धरना दिया गया.
नयी रेल लाइन पुनर्वास संघर्ष समिति द्वारा आयोजित एकदिवसीय सांकेतिक धरने के माध्यम से तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन महाप्रबंधक को सौंप कर आंदोलनकारियों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की.
संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा अधिग्रहीत जमीन के बदले प्रत्येक भूमिदाता किसान परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने के लिए 11 जून 2011 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. दो वर्ष बीत गये लेकिन आज तक किसी परिवार के सदस्य को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है. इससे किसानों के अंदर भारी आक्रोश है. किसान सशंकित हैं. इससे किसानों के अंदर भारी आक्रोश है.
किसान सशंकित है कि उनके परिवार के सदस्य को नौकरी मिलेगी भी या नहीं. महाप्रबंधक को दिये गये ज्ञापन में मांग की गयी है कि हाजीपुर सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना में जिन किसानों की भू-स्वामित्व सूची को सत्यापित करा लिया गया है उन्हें अतिशीघ्र नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाये. जिन किसानों की 20 प्रतिशत राशि बकाया है उनके अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के आधार पर सूची सत्यापित नहीं की जा सकी है, जबकि किसानों द्वारा वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी, सोनपुर रेल मंडल के यहां पूर्व में ही सूची दी जा चुकी है.
इस पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गयी है. इसी प्रकार छपरा -मुजफ्फरपुर रेल लाइन परियोजना में भी किसानों के परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन पर विचार कर नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करने की मांग की गयी है. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने किया. मुन्ना सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, मनीष पासवान, मो. शाहिद, गौतम कुमार, चंचल कुमार, अनवर अली, मो. जमील अहमद आदि कार्यक्रम में शामिल थे.