सातवीं की छात्रा को गायब किया

हाजीपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से परिचीतों ने एक गर्भवती महिला समेत तीन महिलाओं को लाखों रुपये मूल्य के आभूषण के साथ अपहरण कर लिया. इस मामले में सात लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में सदर थाने के बाजितपुर गांव निवासी दयानंद सिंह ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

हाजीपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से परिचीतों ने एक गर्भवती महिला समेत तीन महिलाओं को लाखों रुपये मूल्य के आभूषण के साथ अपहरण कर लिया. इस मामले में सात लोगों को आरोपित किया गया है.

प्राथमिकी में सदर थाने के बाजितपुर गांव निवासी दयानंद सिंह ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर बताया कि उनकी पुत्री सुधा कुमारी (14 वर्ष) जो सातवीं वीं कक्षा की छात्रा थी. वह सराय बाजार घरेलू सामान खरीदने गयी थी. जहां से भगवानपुर थाना के हरवंश पुर गांव निवासी राजीव सिंह, पूनम देवी एवं सदर थाने के बाजितपुर निवासी सोनी देवी, पप्पू सिंह ने एक मत होकर गलत प्रलोभन देकर अपहरण कर गायब कर दिया.

इस मामले में चार लोगों को आरोपित किया गया है, जबकि नगर थाने की छोटी मड़ई मुहल्ला निवासी मो शमीम ने समस्तीपुर जिले के मोख्तारपुर थाने के मेथुरापुर झीली चौक निवासी मो आलम पर अपनी गर्भवती पत्नी आसीमन खातून को गत दिनों बहला-फुसला कर 75 हजार रुपये मूल्य का आभूषण ,10 हजार रुपये का बरतन एवं 20 हजार रुपये मूल्य का कपड़ा तथा तीन हजार रुपये नकदी के साथ अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है, जिसमें मो. आलम को आरोपित बनाया गया है एवं जंदाहा थाने के जंदाहा बाजार स्थित छोटी मसजिद के समीप रहने वाले मो. उसमान ने अपने पड़ोसी जितेंद्र रजक, रेखा देवी पर आरोप लगाया है कि गत दिनों उनकी पुत्री शबाना खातून जंदाहा बाजार से घरेलू सामन खरीदने गयी थी.

जो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी. खोजबीन के दौरान पता चला कि जितेंद्र रजक एवं रेखा देवी उसे बहला फुसला कर अपने साथ लेकर फरार हो गया. जब उसके घर गया तो घर बंद था. इस मामले में जितेंद्र रजक एवं रेखा देवी को आरोपित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version