10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार पति करते हैं मारपीट नहीं देते परवरिश का खर्च

हाजीपुर: जंदाहा थाने के अरनियां गांव निवासी शीला देवी ने जनता दरबार में जिलाधिकारी से मिल कर बताया कि उसके चौकीदार पति हमेशा मारपीट करते हैं. परवरिश का खर्चा भी नहीं देते हैं. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हैं. पति के रवैये से काफी भयभीत हूं, हुजूर कार्रवाई कीजिए. महिला हेल्प लाइन […]

हाजीपुर: जंदाहा थाने के अरनियां गांव निवासी शीला देवी ने जनता दरबार में जिलाधिकारी से मिल कर बताया कि उसके चौकीदार पति हमेशा मारपीट करते हैं. परवरिश का खर्चा भी नहीं देते हैं.

साथ ही जान से मारने की धमकी देते हैं. पति के रवैये से काफी भयभीत हूं, हुजूर कार्रवाई कीजिए. महिला हेल्प लाइन के द्वारा इस संबंध में डीएम को कार्रवाई किये जाने की जानकारी दी गयी, लेकिन पुन: उसके पति का रवैया पूर्ववत हो गया है. महिला को चार पुत्रियां एवं दो पुत्र हैं. पुश्तैनी जमीन को पति द्वारा बेचा जा रहा है. पति राम लगन पासवान जंदाहा थाने में चौकीदार है.

जिलाधिकारी विनोद सिंह गुजियाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला सामान्य प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी को आवेदिका के चौकीदार पति को निलंबित करने एवं इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया है. ग्राम चक गुलामुद्दीन पटेढ़ी बेलसर के ओमकार कुमार के पुत्र आनंद प्रकाश ने जनता दरबार में फरियाद की कि मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा विकलांग पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जनता दरबार में समीक्षा पदाधिकारी ने जांच कर बताया कि आवेदक को विकलांगता पेंशन 80/12-13 से स्वीकृत है. जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि संबंधित पंचायत सचिव को निलंबित कर स्पष्टीकरण पूछे कि स्वीकृति के बाद भी पेंशन की राशि क्यों नहीं दी गयी. अनुकंपा के आधार पर नियोजन के लिए अनुकंपा समिति की बैठक नहीं करने की शिकायत जिलाधिकारी से मिल कर ग्राम वाली बथना, मधौल, महुआ के मो. इस्माईल रजा ने की. प्रखंड शिक्षक नियोजन के तहत नियोजित मृत सहायक शिक्षक के पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए प्रखंड प्रमुख क ी अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक नियमानुसार की जानी है. पूर्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इस आशय का पत्र भेजा गया था.

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पुन: अनुरोध पत्र भेजने का निर्देश दिया. साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी इस संबंध में पत्रचार करने का निर्देश दिया गया. निजी नर्सिग होम के संचालकों एवं डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही एवं ठगी किये जाने का मामला भी जनता दरबार में पहुंचा. सविता देवी, पति दिलीप कुमार राय, जकोपुर गाछी टोला, महनार ने जिलाधिकारी से मिल कर कहा कि मड़ई रोड के एक नर्सिग होम में गलत इलाज के कारण उसके पुत्र का दाहिना पैर काटने की नौबत आ गयी है और इलाज के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी भी की गयी है. जिलाधिकारी ने इस संबंध में संबंधित नगर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि स्वयं रुचि लेकर तीव्रता से मामले की जांच करायें.

जनता दरबार में ऐसे अनेकों मामलों जिन पर जिलाधिकारी ने पाया कि मामला गंभीर है, उसे त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को स्वयं जांच कर रिपोर्ट देने को कहा.कुल 496 जन शिकायतों की सुनवाई की गयी, जिनमें से 240 मामलों में त्वरित निष्पादन कर दिया गया. शेष 165 आवेदन जांचोपरांत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न संबंधित पदाधिकारियों को भेजे गये. जनता दरबार में वरीय उप समाहर्ता विनय कुमार पांडेय, आलोक कुमार, सुमित कुमार प्रकाश, सच्चिदानंद सुमन, जफर आलम, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, प्रभारी पदाधिकारी महिला हेल्प लाइन ,अल्प संख्यक कल्याण आदि प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें