मुफ्त बिजली देने की मांग पर धरना

हाजीपुर: किसानों के निजी नलकूप को विद्युतीकृत कर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने जिलाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन कर मांगपत्र सौंपा. अक्षयवट राय स्टेडियम में शंभुनाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न धरना सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2014 8:37 AM

हाजीपुर: किसानों के निजी नलकूप को विद्युतीकृत कर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने जिलाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन कर मांगपत्र सौंपा.

अक्षयवट राय स्टेडियम में शंभुनाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न धरना सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि औद्योगिक घरानों को अनुदान देने और कर्ज माफ करने वाली भारत सरकार किसानों के कर्ज माफी की हिम्मत नहीं जुटाती है.

कृषि उपज का लाभकारी मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों को आत्म हत्या के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. लेकिन कृषि उत्पादकों के लाभकारी मूल्य के लिए सरकार कोई विपणन व्यवस्था नहीं कर रही है. नेताओं ने कृषि लागत मूल्य आयोग में किसानों का प्रतिनिधित्व नहीं दिये जाने पर सरकार की आलोचना की.

धरनार्थियों की मांगों में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में संशोधन पर रोक, सभी नहरों की उड़ाही एवं अतिक्रमण मुक्त करने, विद्युत विपत्र में अनियमितता पर रोक, बंद पड़े नलकूपों को चालू करने की मांग शामिल हैं. धरना सभा को जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष प्रदीप राय, अरविंद चौधरी, उमेश राय, सीताराम भगत, अनिल कुमार, ललन प्रसाद श्रीवास्तव, मनोज पांडेय, राजेंद्र राय, रामनाथ सिंह, योगेंद्र राय आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version