पूर्व सीएम सत्येंद्र बाबू की पुण्यतिथि मनी
हाजीपुर: समाजवादी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पुण्यतिथि मनायी गयी. लोगों ने उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. ऐतिहासिक गांधी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद अवधेश कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के […]
हाजीपुर: समाजवादी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पुण्यतिथि मनायी गयी. लोगों ने उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. ऐतिहासिक गांधी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद अवधेश कुमार सिंह ने की.
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए स्व. सिन्हा छात्र जीवन से ही सक्रिय थे. बिहार के शिक्षा जगत में उनका अमूल्य योगदान रहा है.
किसान-मजदूरों एवं गरीबों के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्षरत रहे. मौके पर लोगों ने स्व. सिन्हा के अधूरे कार्यो को पूरा कराने का संकल्प लिया. इस अवसर पर प्रो. सतेंद्र कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, मनीष पासवान, सुरेश कुमार सिंह, वीरेंद्र राय, उमेश तिवारी, राकेश यादव, पूजा कुमारी, ज्ञान प्रताप चौहान आदि ने श्रद्धांजलि देते हुए विचार व्यक्त किये. दूसरी ओर वैशाली जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एसडीओ रोड स्थित पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनकी तसवीर पर फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्री सिंह ने कहा कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल में बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मगध विश्वविद्यालय का नाम स्व. सतेंद्र नारायण सिंह के नाम पर करने की मांग की. कार्यक्रम में भूपेंद्र कुमार सिंह, चंदेश्वर नारायण सिंह, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललन कुमार सिंह, युवराज सुनील सिंह, अमानुल्लाह खान, अनिल शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे.