हाजीपुर : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रंगदारी नहीं देने पर दो व्यक्तियों को गोली मार दी गयी. दोनों गंभीर रूप से जख्मी है. पुलिस ने इस मामले में चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घायलों का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है.
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे सत्येंद्र भक्त के घर पर आठ-10 अपराधियों ने धावा बोला और गोली चलायी, जिसमें बलिंद्र भक्त एवं संजय भक्त गोली लगने से घायल हो गये. उसके बाद सभी अपराधी भाग गये. आनन-फानन में घायलों को राघोपुर पीएचसी में भरती कराया गया, परंतु नाजुक हालत देख पटना रेफर कर दिया गया.
इस घटना की प्राथमिकी घायल के परिजन सत्येंद्र भक्त ने दर्ज करायी है, जिसमें आठ नामजद एवं तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार को दबोच लिया. पकड़े गये लोगों में अवधेश चौधरी, कलक चौधरी, मधुसूदन चौधरी एवं रूपेश कुमार शामिल हैं. इनके अलावा अमरजीत राय, इंदर राय, बिंदेश्व राय एवं बबलू सिंह और तीन अज्ञात अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.