प्रतिशोध में गोली मार कर मजदूर की हत्या
हाजीपुर : विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रसाद खिलाने के बहाने एक मजदूर को बुला कर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद नृशंस तरीके से उसका गला रेत दिया गया. बताया जाता है कि यह घटना बदले की भावना से अंजाम दिया गया है. घटना गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया […]
हाजीपुर : विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रसाद खिलाने के बहाने एक मजदूर को बुला कर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद नृशंस तरीके से उसका गला रेत दिया गया. बताया जाता है कि यह घटना बदले की भावना से अंजाम दिया गया है.
घटना गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पाया नंबर 18 से बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही त्वरित कार्रवाई कर दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नामजद अभियुक्त मुनारिक राय एवं मनीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मृतक का नाम राज विंदर कुमार बताया जाता है. वह तेरसिया गांव निवासी नरेश राय का 21 वर्षीय पुत्र था. इस मामले की प्राथमिकी मृतक के चचेरे भाई उमेश राय ने दर्ज करायी है. जिसमें नौ नामजद एवं आठ अज्ञात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने बताया कि दो वर्ष पहले भूमि विवाद में तेरसिया गांव के चंद्रदीप राय के पुत्र की हत्या की गयी थी.
इसी घटना के प्रतिशोध में मजदूर राजविंदर की हत्या की गयी है. बताया जाता है कि बुधवार की देर रात चंद्रदीप राय ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रसाद खाने के बहाने राजविंदर को बुलाया. देर रात तक उसे अपने घर पर रोक कर रखा. आधी रात बाद उसे गोली मार दिया. गोली से न मरने की आशंका पर उसका गला रेत दिया.