हाजीपुर : सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय और भत्ता दुगुना कर छलने का काम किया है. हमारी मांगें वेतन, भत्ता, पेंशन, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं बीमा सुविधा सहित संवैधानिक स्तर पर 21 सूत्री मांगें ग्राम कचहरियों को सुविधा संपन्न बनाने की थी.
ये बातें बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, महासचिव राजेंद्र सिंह,अरुण सिंह, पुष्पेंद्र ठाकुर, विश्वनाथ चौधरी, यदुनंदन राम एवं मुरारी कुमारी ने संयुक्त रूप प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं.
श्री निराला ने कहा कि लोकतंत्र में राज्य तंत्र की बू आ रही है. दो माह बीत जाने पर भी कोई सुविधा प्राप्त नहीं हुई है, जो प्रजातंत्र जनप्रतिनिधियों की अवहेलना है. इसके लिए चरण बद्ध आंदोलन चलाने के लिए विवश हमलोग हैं. संघ के निर्णय के अनुसार 12 जून को प्रदेश कार्यालय, पटना में कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी एवं 38 जिलाध्यक्षों एवं महासचिव की बैठक होगी.