इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की हाजीपुर मुख्यालय शाखा ने शुक्रवार को शहीद दिवस मनाते हुए गेट मीटिंग का आयोजन किया. एआइआरएफ के आह्वान पर यूनियन के द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने आयोजित गेट मीटिंग में केंद्र सरकार द्वारा रेल सेवा में सौ प्रतिशत एफडीआइ लागू करने की नीति का कड़ा विरोध किया गया.
केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए वक्ताओं ने एआइआरएफ की 34 सूत्री मांगों के प्रति समर्थन प्रकट किया और कर्मचारियों के हित में संघर्ष को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया. सभा की अध्यक्षता मुख्यालय शाखा के अध्यक्ष विश्व मोहन कुमार ने की. एआइआरएफ के जोनल महामंत्री एम एन वाजपेयी शाखा के सचिव अजय मणि तिवारी, संयुक्त सचिव एनके पांडेय, केंद्रीय पार्षद, बाल मुकुंद कुमार, छबीला प्रसाद सिंह, फजल इमाम आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए एफडीआइ के परिणामों की विस्तार से चर्चा की और कहा कि केंद्र की कॉरपोरेट परस्त नीतियों के कारण भारतीय रेल पर निजीकरण का खतरा मंडरा रहा है.
इसके विरुद्ध सचेत रहने और संघर्ष को और तेज करने की जरूरत है. गेट मीटिंग के बाद रेलकर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यालय स्तर की 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन अपर महाप्रबंधक को सुपुर्द किया. इनकी मांगों में मुख्यालय में कार्यरत कर्मियों के लिए शुद्ध पानी हेतु आरओ सयंत्र की स्थापना करने, कर्मियों के लंबित पदोन्नति का निराकरण, ग्रुप डी से ग्रुप सी में पदोन्नति के लिए अविलंब विभागीय परीक्षा आयोजित करने, मुख्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था करने सहित अन्य मांगें शामिल है.