11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गबन का मामला दर्ज

हाजीपुर : महुआ अनुमंडल के महुआ प्रखंड के अंतर्गत शेरपुर छतवारा पैक्स के प्रबंध समिति के सदस्य ने पैक्स के अध्यक्ष, सहकारिता बैंक महुआ के शाखा प्रबंधक, पैक्स प्रबंधक और प्रबंधक निदेशक तथा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक हाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष पर लाखों रुपये की बंदर बांट कर लेने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज […]

हाजीपुर : महुआ अनुमंडल के महुआ प्रखंड के अंतर्गत शेरपुर छतवारा पैक्स के प्रबंध समिति के सदस्य ने पैक्स के अध्यक्ष, सहकारिता बैंक महुआ के शाखा प्रबंधक, पैक्स प्रबंधक और प्रबंधक निदेशक तथा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक हाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष पर लाखों रुपये की बंदर बांट कर लेने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है.

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर मामले में छतवारा रायभान गांव निवासी सह छतवारा शेरपुर पैक्स के प्रबंध समिति के सदस्य सौखी लाल दास ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2007-08 में पैक्स के पुनर उत्थान के लिए वैद्यनाथन कमेटी के 25 लाख रुपये दिये गये थे, जिसमें पैक्स अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, सहकारिता बैंक महुआ के शाखा प्रबंधक संजय कुमार सिंह, पैक्स प्रबंधक शैलेंद्र कुमार दास, दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक हाजीपुर के प्रबंध निदेशक विजय कुमार सिंह, दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक हाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष शिव नारायण मिश्र ने जायज तरीके से एकमत होकर 16 लाख रुपये बिना प्रबंध समिति के सदस्यों की अनुशंसा कि ये ही फरजी हस्ताक्षर कर निकासी कर उसकी बंदर बांट कर ली, परिणाम स्वरूप पैक्स का पुनर उत्थान का कार्य नहीं हो पाया.

इसकी शिकायत लेकर पूर्व अध्यक्ष के पास 10 जून को गये,तो सभी ने गाली-गलौज व मारपीट कर भगा दिया. इस मामले में पैक्स अध्यक्ष समेत पांच को आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें