10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंपकर्मी से दिनदहाड़े 12 लाख रुपये लूटने का प्रयास

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मड़ई चौक के समीप हथियार बंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मी से पौने बारह लाख रुपये लूटने का प्रयास किया. लूट कांड को अंजाम देने में असफल रहे अपराधियों ने कर्मी को गोली मार कर घायल कर दिया. गोली चलने की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गयी. चौक […]

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मड़ई चौक के समीप हथियार बंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मी से पौने बारह लाख रुपये लूटने का प्रयास किया. लूट कांड को अंजाम देने में असफल रहे अपराधियों ने कर्मी को गोली मार कर घायल कर दिया. गोली चलने की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गयी.

चौक के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर से निकलने वाली तमाम सड़कों पर पुलिस की तैनाती कर दी. बावजूद इसके अपराधी भाग निकले. नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि नेशनल सर्विस नामक पेट्रोल पंप के कर्मचारी शिवजी राय अपने साथी के बाइक से ग्यारह लाख पच्चीस हजार रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने जा रहे थे. इसी बीच मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक करके उनकी बाइक में टक्कर मार दी.

इसके बाद पैसों से भरा बैग लूटने का प्रयास करने लगे. मगर शिवजी राय से बैग नहीं लूट पाये. इतने में अपराधियों ने कर्मी के पैर में गोली मार दी और घटनास्थल से फरार हो गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद डीएसपी पंकज रावत मौके पर पहुंचे. साथ ही नगर थानाध्यक्ष को भी अपने दल के साथ ले गये. घायल शिवजी राय को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है. नेशनल सर्विस पेट्रोल पंप में कार्यरत शिवजी राय का घर सुल्तानपुर में है. वह फुदेनी राय के पुत्र हैं. कई महीने से वह इस पेट्रोल पंप में काम कर रहा है. उधर नगर पुलिस ने इस घटना के बाद शहर के तमाम रास्ते पर चौकसी बढ़ा दी है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है.

इस घटना के बाद एक बार फिर वैशाली पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है. बता दें कि क्षेत्र में आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठी हुई है. हालांकि क्षेत्र की जनता हमेशा अपराधियों के मनसूबे पर पानी फेरने को तैयारी दिखती है. इस तरह की घटनाओं को लेकर आम लोगों की सक्रियता से कई बार क्षेत्र में लूट की बड़ी घटना पर अंकुश लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें