सड़क दुर्घटना में मामा की मौत, भांजी घायल

भगवानपुर/सराय:हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर पटेढ़ा गांव के समीप पीछे से ठोकर मारने के कारण बाइक पर सवार मामा-भांजी में से मामा की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि भांजी बुरी तरह घायल हो गयी. मधुबनी से पटना की ओर जा रही एक महिंद्रा क्वांटो ने अपने आगे जा रही बाइक में ठोकर मार दी, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 12:52 AM

भगवानपुर/सराय:हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर पटेढ़ा गांव के समीप पीछे से ठोकर मारने के कारण बाइक पर सवार मामा-भांजी में से मामा की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि भांजी बुरी तरह घायल हो गयी. मधुबनी से पटना की ओर जा रही एक महिंद्रा क्वांटो ने अपने आगे जा रही बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक चला रहे लालगंज थाने के लखनसैरा गांव निवासी 25 वर्षीय कन्हाई कुमार और उनकी भांजी घायल हो गये. लोग जब घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे तभी कन्हाई की मौत रास्ते में हो गयी. परिजनों ने बताया कि कन्हाई अपनी सात बहनों का इकलौता भाई था. ठोकर मारने वाली गाड़ी मधुबनी की बतायी गयी है, जिसे सराय पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version