ग्रामीण क्षेत्रों में भी अदा की गयी विशेष नमाज

वैशाली/महुआ/महुआ सदर/सहदेई बुजुर्ग/नगवां/राजापाकर/गोरौल : पूरे प्रखंड क्षेत्र में काफी श्रद्धा के साथ बकरीद का पर्व मनाया गया. अहले सुबह से ही लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर जदयू युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने क्षेत्र के रहिमापुर, दाउदनगर, वैशाली, सलेमपुर सहित कई गांवों का भ्रमण कर मुसलिम भाइयों से मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2014 6:49 AM
वैशाली/महुआ/महुआ सदर/सहदेई बुजुर्ग/नगवां/राजापाकर/गोरौल : पूरे प्रखंड क्षेत्र में काफी श्रद्धा के साथ बकरीद का पर्व मनाया गया. अहले सुबह से ही लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर जदयू युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने क्षेत्र के रहिमापुर, दाउदनगर, वैशाली, सलेमपुर सहित कई गांवों का भ्रमण कर मुसलिम भाइयों से मिल कर मुबारकबाद दिया. इस दौरान रंजन कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, प्रेम सिंह, सुरेंद्र चौधरी, मो. रामशी, मो. आरजू, मो. नेहाल, मो क्यूम, मो. आजम, अली सहित कई लोग उपस्थित थे. महुआ/महुआ सदर संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मुसलिम समुदाय के लोगों ने इर्द उल अजहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया.
इस दौरान डोगरा अब्दुलपुर मिर्जानगर, ओस्ती, परसौनियो, हसनुपर के साथ अन्य जगहों पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों में पहुंच बकरीद की नमाज अदा की. पर्व पर मो. तौकीर सैफी, दाउद रहमान, मो. महमूद अली, अशरफ अली , मो. सम्मी के साथ अन्य ने एक-दूसरे को बधाई देकर खुदा से सलामती के दुआ मांगी.
सहदेई बुजुर्ग संवाददाता के अनुसार बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हो गया. मंगलाहाट सराय धनेश में मुसलमान भाइयों ने सुबह सात बजे नवाज अदा की. इस अवसर पर जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, प्रमुख अनिल कुमार राय, मुखिया रंजना देवी एवं शिव शंकर साह ने मुसलमान भाइयों एवं प्रशासन को शांति पूर्ण समाप्त कराने के लिए धन्यवाद दिया.
नगवां संवाददाता के अनुसार पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र में मुसलिम भाइयों ने धूमधाम से बकरीद पर्व मनाया. इस दौरान शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के पुत्र व जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महा सचिव आशीष पटेल उर्फ शेर सिंह ने लोगों से मिल कर बधाई दी.
राजापाकर संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में ईदगाहों पर बकरीद के लिए मुसलिम भाइयों ने नमाज अदा की. इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार यादव एवं अरुण कुमार, संजय कुमार गौड़ सैफ जवान के साथ उपस्थित थे.गोरौल संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के गोरौल, मनपुरा, कपरूरी चौक, भीखनपुरा, कटहरा, प्रेमराज, बेलबर, अंधारी गाछी, गुलजार बाग आदि गांवों में मुसलमान भाइयों ने शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा की.

Next Article

Exit mobile version