Advertisement
हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी बकरीद
हाजीपुर : बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. नगर की मसजिदों एवं ईदगाहों के अलावा नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में सार्वजनिक रूप से बकरीद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद मुसलमान भाइयों ने बकरे की कुरबानी दी. मुसलिम इलाकों में चहल-पहल बनी रही. लोग प्रेम और सौहार्द के साथ गले […]
हाजीपुर : बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. नगर की मसजिदों एवं ईदगाहों के अलावा नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में सार्वजनिक रूप से बकरीद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद मुसलमान भाइयों ने बकरे की कुरबानी दी. मुसलिम इलाकों में चहल-पहल बनी रही. लोग प्रेम और सौहार्द के साथ गले मिले और त्योहार की बधाई दी.
बकरीद को लेकर मसजिदों और ईदगाहों की साफ -सफाई और आकर्षक सजावट की गयी थी. नमाज अदा करने के लिए मुसलिम भाइयों की भीड़ उमड़ पड़ी. जढ़ुआ स्थित ईदगाह और पुरानी ईदगाह में प्रात: आठ बजे, अक्षयवट राय स्टेडियम में सवा आठ बजे नमाज अदा की गयी. अनवरपुर, मसजिद चौक, वागमली स्थित मसजिदों के अलावा नगर की सभी मसजिदों में नमाज अदा की गयी. मान्यता है कि इसी महीने में इसी स्थान पर पैगंबर हजरत इब्राहिम ने अल्लाह की राह पर अपने सबसे प्यारे पुत्र की कुरबानी देने के लिए तैयार हुए थे.
अल्लाह के चमत्कार ने पुत्र इस्माइल को बचा लिया. उसी क्षण जन्नत से तुबां आ गया और उसकी कुरबानी दी गयी. तभी से अल्लाह को प्रसन्न करने के लिए कुरबानी का यह त्योहार मनाया जाने लगा. मौलाना हस्सान रजा नूरी, मौलाना कादिर, मौलाना महताब आलम अशरफी आदि ने कहा कि अल्लाह ताला ने कुसन शरीफ में कहा कि रब के लिए नमाज पढ़ो, कुरबानी करो. कुरबानी अल्लाह का हुक्म है. बकरीद को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चहल-पहल बनी रही. इस दौरान मुसलिम भाइयों ने हिंदू भाइयों के साथ भी त्योहार का आनंद लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement