बगैर पौधारोपण राशि निकासी का आरोप
बगैर पौधारोपण किये मनरेगा की राशि निकाल कर उसकी बंदरबांट कर ली गयी. ग्रामीणों द्वारा आर्थिक अपराध कोषांग में शिकायत किये जाने पर अब मुखिया करा रहे हैं धड़ाधड़ पौधारोपण का कार्य. जिलाधिकारी वैशाली के साप्ताहिक जनता दरबार में उक्त शिकायत लालगंज प्रखंड की सरिया पंचायत के उपमुखिया सहींद्र पासवान एवं वार्ड सदस्य महेश ठाकुर, […]
बगैर पौधारोपण किये मनरेगा की राशि निकाल कर उसकी बंदरबांट कर ली गयी. ग्रामीणों द्वारा आर्थिक अपराध कोषांग में शिकायत किये जाने पर अब मुखिया करा रहे हैं धड़ाधड़ पौधारोपण का कार्य.
जिलाधिकारी वैशाली के साप्ताहिक जनता दरबार में उक्त शिकायत लालगंज प्रखंड की सरिया पंचायत के उपमुखिया सहींद्र पासवान एवं वार्ड सदस्य महेश ठाकुर, फूल कुमारी देवी, देवंती देवी, अमिता देवी, गीता देवी, रीता देवी, एवं राज किशोर साह ने की है. इन लोगों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के मुखिया ने 2009-10 एवं 11 में बिना पौधारोपण किये ही राशि निकाल ली और शिकायत करने के बाद अब अपने पैसा से मुखिया द्वारा पौधारोपण कराया जा रहा है. जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.