पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की मची रही धूम

पैक्स चुनाव के लिए होनेवाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के उपरांत गुरुवार को स्क्रूटनी कर एक पैक्स अध्यक्ष का नामांकन पत्र खारिज किया गया. बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड की 24 पंचायत अंतर्गत अध्यक्ष पद हेतु कुल 85 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था,जिसमें स्क्रूटनी के उपरांत शीतलपुर कमालपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 1:46 AM

पैक्स चुनाव के लिए होनेवाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के उपरांत गुरुवार को स्क्रूटनी कर एक पैक्स अध्यक्ष का नामांकन पत्र खारिज किया गया. बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड की 24 पंचायत अंतर्गत अध्यक्ष पद हेतु कुल 85 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था,जिसमें स्क्रूटनी के उपरांत शीतलपुर कमालपुर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए किये गये राघवेंद्र सिंह का नामांकन पत्र खारिज किया गया.

बीडीओ ने बताया कि उक्त अध्यक्ष पद के दावेदार के समर्थक का नाम मतदाता सूची में नहीं पाया गया. इस कारण उनका नामांकन रद्द किया गया. महनार संवाददाता के अनुसार पैक्स नामांकन के अंतिम दिन महनार प्रखंड में 14 पंचायतों से अध्यक्ष पद को लेकर 68 एवं सदस्य पद के लिए 276 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी का परचा दाखिल किया. सहदेई बुजुर्ग संवाददाता के अनुसार पैक्स नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने 143 सदस्य पद के लिए अपना परचा भरा.

Next Article

Exit mobile version