हाजीपुर. सोनपुर से लूटे गये ट्रक को हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी के निकट बरामद किया गया. सदर पुलिस ने ट्रक के साथ एक लुटेरा को भी गिरफ्तार किया है. एसआइ पंकज कुमार ने बताया कि ट्रक पटना से छपरा जा रहा था. ट्रक पर बिस्कुट, सलाई एवं अन्य घरेलू सामान लदा हुआ था.
सोनपुर के दुधैला गांव के समीप लुटेरों ने ट्रक चालक को बंधक बनाया तथा उसे नशे की सूई देकर बेहोश कर दिया और घटना स्थल पर ही छोड़ दिया और लूटे गये सामान सहित ट्रक को लेकर बेचने के लिए महुआ रोड में सेंदुआरी के पास पहुंच गये. उधर बेहोश ट्रक चालक को पटना अस्पताल में इलाज कराने स्थानीय लोगों के सहयोग से सोनपुर पुलिस ले गयी. सेंदुआरी चौक पर माल सहित ट्रक बेचने की योजना बनायी गयी थी. इसकी सूचना पर सदर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मो. मुमताज नामक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य कई लुटेरे भाग निकले. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक मालिक को सूचना देकर बुलाया है. गिरफ्तार लुटेरा मुजफ्फरपुर का निवासी है. इसकी प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ जारी है.