हाजीपुर : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में महादलित समाज के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. झाडू छोड़ कलम पकड़ अभियान समिति ने बैठक में प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया.
अध्यक्षता करते हुए अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव सह अभियान समिति के संस्थापक ललन राम ने कहा कि जिसने भी शिक्षा को अपनाया वो कलम से खुद अपनी तकदीर लिखेंगे. इस समाज के लोगों को अब झाड़ से कल्याण नहीं होने वाला है.
श्री राम ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में इस समाज के सफल 18 छात्र-छात्राओं को 25 जून को आयोजित महादलित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा. जिसमें साजन सत्यदेव पिता ललन राम 375 अंक, विशाल कुमार 310 अंक, प्रियंका कुमारी सभी प्रथम श्रेणी के अलावा कुमार रविचंद्र , राजाबाबू, विक्रम कुमार, गौरी कुमारी, निशु ,काजल, डॉली, नेहा, ज्योति ,दीप आदि शामिल हैं.
श्री राम ने अभियान समिति के कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि झाड़ू छोड़ कलम पकड़ अभियान काफी लोकप्रिय और सफल हुआ है. इस समाज के 95 प्रतिशत बच्चे स्कूल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जातिगत पेशा के अभिशाप की मुक्ति से शिक्षा के बल पर संघर्ष जारी रहेगा. बैठक का संचालन समिति के सदस्य सुनील कुमार पासवान ने किया. इस अवसर पर संरक्षक प्रकाश लाल चौधरी, कामेश्वर कुमुद, धमेंद्र चौधरी, दिलीप, वीरेंद्र नाथ, रामजीवन ,अर्जुन मो. मुसलिम, रामपुकार पासवान समेत लोग उपस्थित थे.