बिहारी दूसरों का बोझ उठाते हैं : नीतीश
जंदाहा (वैशाली) : वैशाली लोकतंत्र की जननी है और यहां के लोग अन्य प्रदेश में अपमानित होते हैं. यह न्यायोचित नहीं है. बिहार के लोग किसी पर बोझ नहीं बनते, बल्कि दूसरों का बोझ उठाते हैं. ये बातें क्षेत्र के रामवतार सहाय उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित पौधारोपण एवं उत्कृष्ट किसान सम्मान समारोह […]
जंदाहा (वैशाली) : वैशाली लोकतंत्र की जननी है और यहां के लोग अन्य प्रदेश में अपमानित होते हैं. यह न्यायोचित नहीं है. बिहार के लोग किसी पर बोझ नहीं बनते, बल्कि दूसरों का बोझ उठाते हैं.
ये बातें क्षेत्र के रामवतार सहाय उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित पौधारोपण एवं उत्कृष्ट किसान सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहारी अपनी मेहनत और ईमानदारी से पहचान बनाना जानते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री जब पीएम नहीं बने थे, तो बिहार के विकास की लंबी-लंबी बात किया करते थे. लेकिन, प्रधानमंत्री बनते ही इस बात को भूल गये. उन्होंने कहा कि किसान धरा के भगवान हैं, जो दूसरों को भोजन देते हैं.