* दिया गया चेक हुआ बाउंस
पटेढ़ी बेलसर : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी के शिकार युवक ने नौकरी नहीं मिलने के बाद जब आरोपित से पैसे की मांग की, तो टाल मटोल करता रहा.
थक हार कर उसने इस मामले में पंचायत करायी, जहां पर आरोपित ने पैसा लौटाने की बात कही, लेकिन पंचायती के पांच माह बाद भी पैसा नहीं लौटाया. इस मामले को लेकर ओपी क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी राजेश सिंह ने थाने में पड़ोसी अरविंद कुमार उर्फ अशोक कुमार तथा उसके पिता अवधेश प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
राजेश कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विदेश में नौकरी दिलाने के लिए अरविंद कुमार उर्फ अशोक ने डेढ़ लाख रुपये लिये थे. उस समय वह दुबई में नौकरी करता था. जब नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसों की मांग की जिस पर वह मारपीट करने लगा. जिसके बाद लोगों ने पंचायती बैठायी. जिसमें उसने 65 हजार का चेक दिया, लेकिन जब उसे बैंक में जमा किया गया तो वह बाउंस कर गया, क्योंकि उसके खाते में राशि नहीं थी.