* गुणवत्तापूर्ण सामग्री न होने से आक्रोशित हुए ग्रामीण
महुआ : प्रखंड के मध्य विद्यालय गोरिगामा में भवन निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग को देख कर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण आक्रोशित हो गये और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भगा दिया तथा जम कर हंगामा किया.
मिली जानकारी के अनुसार पहाड़पुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गोरिगामा में बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत लगभग आठ लाख रुपये की राशि से निर्माणाधीन भवन में घटिया ईंट, सीमेंट और अन्य सामग्री का उपयोग विद्यालय प्रभारी की ओर से किया जा रहा था. जिसे देख कर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य से लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.
सभी हंगामा करते हुए निर्माण स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य को बंद करा दिया. विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष आशा देवी, सचिव बिंदु देवी, वार्ड सदस्य कामेश्वर राम, लक्ष्मी चंद्रा, छात्र राजद के मुकेश यादव, प्रमोद सिंह, भुवनेश्वर राय, मनोज सिंह, राजेश कुमार दीपक, गोलू यादव, अखिलेश आदि ने कहा कि इससे पूर्व विद्यालय प्रधान ने जो भवन बनाया है, वह चू रहा है.
जिसकी लागत 20 लाख रुपये बतायी गयी है. किचन की दीवार, जो पिछले माह ही बनायी गयी है, वह कभी गिर सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए जो राशि आयी है विद्यालय प्रधान ने उसकी भी बंदरबांट कर ली है. उन लोगों ने जिलाधिकारी को एक आवेदन भेज कर इसकी जांच कराने की मांग की है.