* कैरियर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का मना वार्षिकोत्सव
हाजीपुर : शहर के आम्रपाली नगर भवन में रविवार को आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने नृत्य और संगीत का जादू बिखेर कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. नोबेल सॉफ्टनेट कैरियर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य एवं संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शक झूमने पर विवश हो गये.
कार्यक्रम में नृत्य कला संगीत मंदिर के नन्हे कलाकारों ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति की. गायकी में भी इन कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. लक्ष्य डांस ग्रुप के युवा कलाकारों ने ग्रुप डांस की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में छोटी बच्ची राब्या ने अपने नृत्य कौशल से लोगों को प्रभावित किया तो पायल, मनीषा, सोनल, विकास, आदित्य, आरती, रमेश, अनुराग शर्मा आदि कलाकरों ने भी बेहतर प्रस्तुति की. वरिष्ठ कलाकार अरविंद शास्त्री का गायन भी लोगों को पसंद आया.
कार्यक्रम का संचालन संगीत एवं अंगरेजी के शिक्षक लव शर्मा ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर आज की शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है. आधुनिक समाज में बिना कंप्यूटर के काम नहीं चल सकता. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना एवं भजन से हुई. संस्थान के निदेशक रंजीत कुमार ने इस अवसर पर प्रोजेक्ट वर्क में जुड़े लोगों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.
कंप्यूटर के क्षेत्र में पुरस्कृत होने वालों में इंद्रजीत, अनुपम, सौरभ, अर्चना, निशा, रूपा आदि प्रमुख हैं. नृत्य-संगीत प्रस्तुत करनेवाले कलाकारों को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में गणित शिक्षक मेदिनी कुमार मेनन ने कहा कि आज हर व्यक्ति को कंप्यूटर सीखने की आवश्यकता है. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अधिवक्ता सीता राम सिंह ने किया.