profilePicture

समाज को निरोग रखने का संकल्‍प

हाजीपुर : बिना दवा व स्पर्श चिकित्सा की उन्नति प्राणिक उपचार से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दिशा की ओर से एडवांस प्राणिक हीलिंग के 16 घंटे का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. शिविर में बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड से शामिल हुए प्रशिक्षणार्थियों ने समाज को निरोग बनाने का संकल्प लिया. प्रशिक्षण के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

हाजीपुर : बिना दवा व स्पर्श चिकित्सा की उन्नति प्राणिक उपचार से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दिशा की ओर से एडवांस प्राणिक हीलिंग के 16 घंटे का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. शिविर में बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड से शामिल हुए प्रशिक्षणार्थियों ने समाज को निरोग बनाने का संकल्प लिया.

प्रशिक्षण के दौरान मास हीलिंग यानी एक साथ बहुत सारे लोगों का उपचार भी किया गया. प्रशिक्षण देते हुए एमसी के एस योग विद्या प्राणिक हीलिंग ट्रस्ट नयी दिल्ली की प्रशिक्षिक अन्नु गुप्ता ने प्राणिक हीलिंग की रंग चिकित्सा, उन्नत प्राणिक हीलिंग ,पुराने एवं गंभीर बीमारियों का उपचार तथा इंसट्रक्टीव हीलिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दे कर प्रशिक्षण दिया.

उन्होंने दैनिक जीवन में प्राणिक हीलिंग का अभ्यास, ध्यान, आंतरिक सफाई एवं प्राणिक हीलिंग के संस्थापक ग्रेंड मास्टर चोआ कोक सुई के सपनों को सकार करने एवं नि:शुल्क शिविर लगाने का संकल्प कराया. प्रशिक्षण के बाद प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले में गृहिणी, विद्यार्थी, बीमा एजेंट, डॉक्टर, बैंक मैनेजर सहित हर वर्ग के लोग शामिल हुए.

कार्यक्रम में दिशा के संस्थापक सचिव ने सुरक्षा कवच प्रदान किया तथा ध्यान करने के लिए प्रेरित किया. शिविर को सफल बनाने में दिल्ली के अर्पित गुप्ता के अलावा दिनेश तिवारी, प्रबोध तिवारी, राधा सिन्हा, साधना रजनीकांत शर्मा, श्रवण कुमार, अनिल कुमार शर्मा, अलोक रंजन, आदित्य ,राजेश कुमार, बबिता सिन्हा, मीरा सिंह, शक्ति, सौम्या, सविता तिवारी ने सक्रिय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version