हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के अभियंत्रण विभाग, सोनपुर मंडल ने सोमवार को नगर के राम अशीष चौक से अनवरपुर चौक के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान राम अशीष चौक स्थित एक मिठाई दुकान सहित 15 दुकानें हटायी गयीं. सड़क के किनारे लगाये गये ठेलों और गुमटियों को हटाया गया.
अभियान का नेतृत्व विभाग के आइओडब्ल्यू सुभाष चंद्र तिवारी, एडीइ एमके शुक्ला, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजीत कुमार शाही, हाजीपुर के अंचलाधिकारी चंद्रमा राम आदि कर रहे थे. सदर थाना एवं आरपीएफ के पुलिस कर्मियों के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया.
अभियान के दौरान अफरातफरी मच गयी. ज्ञात हो कि रेलवे द्वारा पूर्व में भी समय-समय पर राम अशीष चौक से लेकर त्रिमूर्ति चौक के बीच अतिक्रमण हटाया जाता रहा है. लेकिन दो-चार दिन बाद पुरानी स्थिति कायम हो जाती है. शहर में अतिक्रमण लाइलाज बन चुका है. बहरहाल, रेलवे के इस अभियान से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप है.