बरात में हुई मारपीट दूल्हे की गाड़ी को तोड़ा
पटना से आयी थी बरातहाजीपुर : बीती रात नगर के लोदीपुर मुहल्ला निवासी चंदेश्वर शर्मा की बेटी की शादी में जैसे ही पटना जिले की बरात दरवाजे पर पहुंची कि स्थानीय कुछ असामाजिक तत्वों ने बरातियों की लाठी-डंडा से पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच एक युवक को चाकू भी घोंप दिया. इसकी सूचना नगर […]
पटना से आयी थी बरात
हाजीपुर : बीती रात नगर के लोदीपुर मुहल्ला निवासी चंदेश्वर शर्मा की बेटी की शादी में जैसे ही पटना जिले की बरात दरवाजे पर पहुंची कि स्थानीय कुछ असामाजिक तत्वों ने बरातियों की लाठी-डंडा से पिटाई शुरू कर दी.
इसी बीच एक युवक को चाकू भी घोंप दिया. इसकी सूचना नगर थाने को मिलने पर सहायक अवर निरीक्षक उमेश चंद्र श्रीवास्तव दल-बल के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी असामाजिक तत्व भाग निकले. इन लोगों ने दूल्हा की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और स्थानीय कई लोगों, बरातियों का मोबाइल, सोने की चेन आदि छीन लिये.
लड़की पक्ष के लोगों ने किसी तरह दूल्हा को सुरक्षित रखा तथा पुलिस की मौजूदगी में विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन स्कूटर से विदा हुए. इस मारपीट में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
स्थानीय लोगों की माने तो जब भी इस मुहल्ला में कोई शादी समारोह होता है, तब ऐसे असामाजिक तत्व दर्जनों की संख्या में आकर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं.