घर में आग लगायी
हाजीपुर : वैशाली थाने के जतकौली टोला ठिकहां गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक महिला के साथ पड़ोसियों ने मारपीट कर घर में आग लगा दी. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. दर्ज मामले में जतकौली टोला ठिकंहा निवासी नरेश महतो की पत्नी पुनकलिया देवी ने […]
हाजीपुर : वैशाली थाने के जतकौली टोला ठिकहां गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक महिला के साथ पड़ोसियों ने मारपीट कर घर में आग लगा दी. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
दर्ज मामले में जतकौली टोला ठिकंहा निवासी नरेश महतो की पत्नी पुनकलिया देवी ने एक मामला दर्ज करा कर बताया है कि वह घर में सो रही थी तभी पड़ोस के बिंदेश्वर महतो, विशेश्वर महतो, राजगीर महतो घर में प्रवेश कर गया. ये सभी मिल कर सोयी अवस्था मुङो रस्सी से हाथ पैर बांधने लगें और बोला कि रास्ता नहीं दोगी तो इसी घर में हाथ पैर बांध कर आग लगा देंगे.
केरोसिन छिड़क कर घर में आग लगा दी. इस घटना में घर में रखा बिछावन, पलंग गदा, समेत अन्य समान लगभग 80 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस मामले में विंदेश्वर महतो, विशेश्वर महतो व राजगीर महतो को आरोपित किया गया है.