नाराज लोगों ने जाम की सड़क
हाथरसगंज में टूटी सड़क की मरम्मत न होने से बढ़ी नाराजगीहाजीपुर : नगर के हथसारगंज में टूटी सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर मुहल्लावासियों ने हाजीपुर-लालगंज मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. तेज लगन का दिन होने की वजह से विवाह में आने-जाने वाले लोगों […]
हाथरसगंज में टूटी सड़क की मरम्मत न होने से बढ़ी नाराजगी
हाजीपुर : नगर के हथसारगंज में टूटी सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर मुहल्लावासियों ने हाजीपुर-लालगंज मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. तेज लगन का दिन होने की वजह से विवाह में आने-जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
सड़क जाम में आसपास के लोग शामिल थे. बताते चलें कि हाजीपुर-लालगंज रोड हथसारगंज के निकट बिल्कुल जजर्र हो चुका है. ब्रह्म स्थान से लेकर जमुनी लाल कॉलेज के बीच सड़क की हालत अत्यंत जर्जर है. कहीं-कहीं तो सड़क पर सिर्फ गड्ढे-गड्ढे दिख रहे हैं. इस कारण यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. वैशाली से सीधे जुड़े होने के कारण यह सड़क पर्यटक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है.
प्रतिदिन बड़ी संख्या में देशी- विदेशी सैलानी इस मार्ग से गुजरते हैं. इसके बावजूद पिछले दो साल से यह सड़क जजर्र है. सड़क के गड्ढों को अस्थायी तौर पर भरने के लिए लाल मिट्टी बिछायी गयी थी, वह धूल के रूप में उड़ कर लोगों को नुकसान पहुंचा रही है. इस स्थिति से आक्रोशित नागरिकों ने पूर्व में भी सड़क को जाम किया था. प्रशासन ने तब शीघ्र निर्माण का आश्वासन दिया था.
लेकिन रोज-रोज की परेशानियों से लोगों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा और बड़ी संख्या में लोग जुट कर मार्ग को जाम कर दिया. भामासाह विचार मंच के सचिव पंचानंद गुप्ता के नेतृत्व में मुन्ना राज, अभिमन्यु सिंह, मेधनाथ साह, विनोद कुमार साह, रामू सहनी, सौरभ गुप्ता, विजय प्रसाद, बंटी चौधरी, नीरज तिवारी, राजीव शर्मा, संतोष बाबा सहित दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन किया.
बाद में हाजीपुर के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के लिखित आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त हुआ. दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की और आठ मई से सड़क ढलाई का कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया.