हाजीपुर : उत्पाद अधीक्षक रेणु कुमारी सिन्हा के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चार जगहों पर छापेमारी कर लाइसेंसी शराब दुकान की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचते चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के बोतला चौक से धर्मेद्र शर्मा ,जंदाहा थाना क्षेत्र के बिंदीया चौक से संजीव कुमार, बिदुपुर स्टेशन के पास से नागेंद्र कुमार तथा जंदाहा थाना क्षेत्र के योगी चौक से जगदीश चौधरी को गिरफ्तार किया गया.
सभी जगहों से भारी मात्र में देशी-विदेशी शराब के साथ- साथ कई ब्रांडों की बियर भी जब्त की गयी. बरामद शराब को जांच में भेजने के बाद असली- नकली की पहचान हो सकेगी. वहीं इन जगहों पर हो रही शराब बिक्री में किसी भी रूप में लाइसेंसी शराब दुकानों की सहभागिता पाये जाने पर दुकान संचालकों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
इस छापेमारी दल में निरंजन कुमार झा. अवर निरीक्षक मनीष कुमार ,मनोज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार राय, मो. अशरफ समेत सैप बल शामिल थे.