हाजीपुर : लालगंज थाने के वफापुर शर्मा गांव में भोज के दौरान ग्रामीणों ने एक महिला समेत तीन रिश्तेदारों के साथ मारपीट कर हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति छीन ली और लाखों रुपये की क्षति पहुंचायी. लालगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी में वफापुर शर्मा गांव निवासी पुलिस महतो ने बताया है कि पुत्र की शादी थी, जिसमें पूजा एवं भोज किया गया था.
उसमें एक रिश्तेदार संटु महतो से कुछ ग्रामीणों की बकझक हो गयी, जिसपर पड़ोसी अर्जुन महतो, विमल महतो, शिवचरण महतो, बब्लू महतो समेत आठ लोग एकमत होकर संटु महतो के साथ मारपीट करने लगे. जिस पर शोर शराबा होना शुरू हो गया.
रिश्तेदार को मार खाते देख बचाने गये तो सभी ने मिल कर मारपीट की तथा अन्य आरोपित लाठी- डंडा लेकर पहुंचे तथा अन्य रिश्तेदार शितख लाल महतो, इंद्रजीत महतों एवं महिला परिया देवी के साथ मारपीट कर आभूषण छीन लिये तथा दरवाजे पर स्थित चापाकल तोड़ दिया और दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश कर 40 हजार रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण निकाल लिये तथा दरवाजे पर खड़ी बाइक को क्षति ग्रस्त कर दिया.
अन्य ग्रामीणों को आते देख लगभग एक लाख पचास हजार रुपये मूल्य की संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गये. इस मामले में अर्जुन महतो समेत आठ को आरोपित किया गया है.