महिला ने लगायी शव लाने की गुहार

* सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्रहाजीपुर : वैशाली के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर वैशाली जिले की एक ऐसी पीड़ित महिला की विपत्ति में सहायता करने की अपील की है, जिसका पति जेल में बंद है और पुत्रकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

* सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
हाजीपुर : वैशाली के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर वैशाली जिले की एक ऐसी पीड़ित महिला की विपत्ति में सहायता करने की अपील की है, जिसका पति जेल में बंद है और पुत्रकी लाश विदेश में पड़ी हुई है.

महनार थाने के लावापुर नारायण गांव की उस महिला का पति रामबाबू राय गांव के झगड़े में जेल में बंद है. उसका लड़का दीपक कुमार मजदूरी करने डेढ़ साल पहले सऊदी अरब गया था, जहां कुछ माह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल होकर अस्पताल में भरती था. इलाज के दौरान वहीं पर हाल में उसकी मृत्य हो चुकी है. उसका शव अस्पताल के मौर्सटी में पड़ा हुआ है.

असहाय महिला की पीड़ा के मद्देनजर डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि दीपक कुमार का शव उसकी मां तक पहुंचवाने ,उसके बकाया वेतन एवं मुआवजे की प्राप्ति तथा महिला के पति रामबाबू राय की रिहाई के लिए अपने स्तर से आवश्यक कदम उठाएं, ताकि महिला को जीने का सहारा मिल सके.

Next Article

Exit mobile version