चिकित्सक पर मुकदमा

हाजीपुर : नगर थाने के जौहरी बाजार निवासी एक व्यक्ति ने सदर अस्पताल के एक महिला चिकित्सक एवं फार्माशिस्ट समेत चार लोगों पर बकाया किराया एवं बेड वापस मांगने पर गाली -गलौज कर मारपीट कर भगा देने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

हाजीपुर : नगर थाने के जौहरी बाजार निवासी एक व्यक्ति ने सदर अस्पताल के एक महिला चिकित्सक एवं फार्माशिस्ट समेत चार लोगों पर बकाया किराया एवं बेड वापस मांगने पर गाली -गलौज कर मारपीट कर भगा देने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर मामले में जौहरी बाजार निवासी कन्हाई राय के पुत्र मंटू कुमार ने बताया है कि सदर अस्पताल हाजीपुर की महिला चिकित्सक डॉ. प्रियंका ,नर्स पूजा देवी समेत चार लोगों को जौहरी बाजार स्थित मकान क्लिनिक खोलने के लिए छह हजार रुपये प्रतिमाह के किराये पर दिया था.डॉ. प्रियंका ने 10 बेड का इंतजाम करने को कहा और भरोसा दिलाया कि हिसाब बाद में कर लेंगे.

मैंने उधार में बेड की व्यवस्था कर दी. गत वर्ष 15 अगस्त, 2012 को क्लिनिक उद्घाटन हो गया और क्लिनिक चलने लगा. इस बीच वह कृषि कार्य को देखने के लिए घर चले गये .जब 19 जून को लौट कर आये तो दुकान का ताला खुला हुआ पाया. अंदर में रखे सभी बेड, दो गैस सिलिंडर एवं बीपी मापने की मशीन गायब पायी.

इस पर सदर अस्पताल में जाकर पता किया तो मालूम हुआ कि डॉ. प्रियंका ने थाना रोड स्थित शिवम होटल के बगल में नया क्लिनिक खोल लिया है. जब वहां गये और बकाया किराया एवं बेड, दो गैस सिलिंडर तथा बीपी जांच मशीन की मांग की, तो सभी मिल कर गाली -गलौज करने लगे.

जब विरोध किया तो पैसा एवं सामान लौटाने से इनकार करते हुए मारपीट कर वहां से भगा दिया. इस मामले में सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. प्रियंका ,नर्स पूजा देवी, मो. इमरान, सदर अस्पताल के फार्माशिष्ट चंद्रभूषण सिंह को आरोपित किया गया है.

* सदर अस्पताल की हैं चिकित्सक
* क्लिनिक खोलने के लिए किराये पर लिया था मकान
* बाद में दूसरी जगह खोल लिया क्लिनिक
* बकाया किराया व अन्य राशि मांगने पर की मारपीट

Next Article

Exit mobile version