ब्याही गयी युवती की हत्या

* 30 हजार रुपये नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजाम– जिले में शुक्रवार को हुईं घटनाओं ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है. कहीं दुष्कर्म का विरोध करने पर मां-बेटी की पिटाई की गयी, तो कहीं डायन बता कर महिला को प्रताड़ित किया गया,तो कहीं पेड़ काटने का विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

* 30 हजार रुपये नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजाम
– जिले में शुक्रवार को हुईं घटनाओं ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है. कहीं दुष्कर्म का विरोध करने पर मां-बेटी की पिटाई की गयी, तो कहीं डायन बता कर महिला को प्रताड़ित किया गया,तो कहीं पेड़ काटने का विरोध करने पर महिला का हाथ तोड़ दिया गया ,वहीं दहेज में 30 हजार रुपये नहीं मिलने पर चारमाह पूर्व ब्याही गयी युवती की हत्या कर दी गयी. ये सारी घटनाएं किसी अच्छे समाज की पहचान नहीं हैं. –

हाजीपुर : महनार थाने के देशराजपुर गांव में दहेजलोभी ससुराल वालों ने महज चार माह पूर्व ब्याही गयी नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर सभी घर छोड़ कर फरार हो गये. इस संबंध में नगर थाने के शहजादपुर अंदर किला मुहल्ला निवासी किशोरी पासवान ने एक मामला दर्ज कर बताया है कि उनकी पुत्री अलका कुमारी की शादी देशराजपुर गांव निवासी अजय पासवान के पुत्र सुलेंद्र पासवान के साथ चार माह पूर्व हुई थी. शादी के बाद अलका अपने पति के साथ ससुराल गयी.

कुछ दिनों तक ठीक -ठाक रहा लेकिन बाद में पति सुलेंद्र पासवान ,ससुर अजय पासवान, सास, ननद निशा कुमारी, नूतू कुमारी एवं कादर पासवान दहेज में 30 हजार रुपये नैहर से मांग कर लाने के लिए दबाव देने लगे . इस दौरान अलका को तरह -तरह से प्रताड़ित करने लगे एवं खाना -पीना बंद कर भूखे रखने लगे. अलका ने यह सब जानकारी अपने पिता को दी.

पिता जब वहां गये और लोगों को समझा- बुझा कर बिदाई कर देने की बात कही. तो उनलोगों ने अलका को विदा नहीं किया. इस बीच जब मांग पूरी नहीं हुई तो सभी एक मत होकर गत रात उसकी हत्या कर आनन- फानन में शव को गायब कर घर बंद कर सभी फरार हो गये. इस मामले में पति समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है.

* विरोध करने पर मां-बेटी को पीटा
हाजीपुर : जंदाहा थाने के दुलौर गांव में चापाकल से पानी लेने गयी 13 वर्षीया नाबालिग किशोरी के साथ पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने दुराचार करने का प्रयास किया. विरोध करने पर मां-पुत्री को मारपीट कर बेहोश कर हजारों रुपये मूल्य के आभूषण छीन लिये.

जंदाहा थाने में दर्ज प्राथमिकी में दुलौर निवासी संतलाल महतो की पत्नी सुनैना देवी ने बताया है कि गत शाम उसकी पुत्री पड़ोस के चापाकल से पानी लेने गयी थी, उसी वक्त पड़ोसी मोहन सहनी उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा तथा अन्यत्र ले जाने का प्रयास करने लगा. इसी क्रम में वह चिल्लायी. आवाज सुन कर दौड़ कर गयी और उसका विरोध किया तो बेल्ट से मुझे एवं पुत्री को मार कर बेहोश कर दिया.

आरोप है कि गले से 60 हजार रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन कर भाग निकला. दोनों का इलाज जंदाहा पीएचसी में किया गया. इस मामले में मोहन सहनी को आरोपित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version