रामेश्वर अध्यक्ष, तो हिमांशु बने सचिव

हाजीपुर : वैशाली बुद्धिजीवी मंच की समीक्षा समिति ने बैठक कर पिछले दिनों हुए मंच के सांगठनिक चुनाव की संपुष्टि के साथ कमेटी का विस्तार करते हुए नये पदाधिकारियों का चुनाव किया. समीक्षा करते हुए समिति के चंद्रदीप नारायण सिंह, डॉ एसके विद्यार्थी ने उपस्थित लोगों के बीच अपना सर्वसम्मत निर्णय सुनाया, जिसमें अध्यक्ष रामेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

हाजीपुर : वैशाली बुद्धिजीवी मंच की समीक्षा समिति ने बैठक कर पिछले दिनों हुए मंच के सांगठनिक चुनाव की संपुष्टि के साथ कमेटी का विस्तार करते हुए नये पदाधिकारियों का चुनाव किया.

समीक्षा करते हुए समिति के चंद्रदीप नारायण सिंह, डॉ एसके विद्यार्थी ने उपस्थित लोगों के बीच अपना सर्वसम्मत निर्णय सुनाया, जिसमें अध्यक्ष रामेश्वर राय तथा सचिव हिमांशु भूषण सिन्हा को बरकरार रखते हुए अन्य पदाधिकारियों का समावेशन किया गया.

मंच के चुने गये पदाधिकारियों में संस्थापक संरक्षक उमाशंकर उपेक्षित, संरक्षक गोविंद कांत वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ नवल किशोर वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद राय, डीएन राय, मेदिनी कुमार मेनन, संयुक्त सचिव युगल किशोर सिंह, रवि भूषण सिंह, देव सागर सिंह, नवीन कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, अंकेक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान, डॉ एस के विद्यार्थी, कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश कुमार सिन्हा, मुकेश रंजन सिंह, संतोष कुमार सिंह, राम अनूप ठाकुर, विष्णुदेव नारायण, संजय कुमार सिन्हा, डॉ अशोक कुमार सिंह, अमर कुमार सिंह बनाये गये हैं. चंद्रदीप नारायण सिंह, सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, इद्रव्येश्वर प्रसाद सिंह तथा जनार्दन प्रसाद परामर्शदात्री समिति के सदस्य बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version