कट्टे के साथ बाइक लुटेरा गिरफ्तार
भगवानपुर : एक बाइक लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के सराय-बेलकुंडा मार्ग पर अकबर मलाही गांव पास तीन अपराधी एक बाइक सवार को लूटने का प्रयास कर रहे थे अपराधी पिस्तौल […]
भगवानपुर : एक बाइक लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के सराय-बेलकुंडा मार्ग पर अकबर मलाही गांव पास तीन अपराधी एक बाइक सवार को लूटने का प्रयास कर रहे थे
अपराधी पिस्तौल के बल पर बाइक छीन कर बाइक चालक पप्पू को अपनी बाइक पर बैठा कर भागने का प्रयास करने लगे, तभी पप्पू चिल्लाने लगा. शोर सुन कर आसपास के ग्रामीण जुट गये. उन लोगों ने उनमें से एक को दबोच लिया. इसकी सूचना जब ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस तत्काल वहां पर पहुंची और अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया. जांच के दौरान अपराधी के पास से एक कट्टा भी बरामद हुआ है.
पकड़ा गया अपराधी सराय थाना क्षेत्र के सरसई मुकुंदपुर गांव निवासी स्व. बैजू राय का पुत्र प्रवेश राय बताया गया है. इस संबंध में पप्पू साह ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वह बेलकुंडा चौक से अपनी स्वर्ण आभूषण की दुकान को बंद कर वापस आ रहा था कि यह घटना घटी.
इस दौरान पकड़े गये अपराधी ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ रहा एक अपराधी महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली फुलवरिया गांव का राजीव कुमार था, जबकि दूसरे को वह नहीं पहचानता है. जिसे राजीव ही अपने साथ पहली बार लाया था.