हाजीपुर : देसरी गांव की एक महादलित महिला ने अपने एक पड़ोसी पर बच्च के साथ मारपीट करने का विरोध करने पर मारपीट कर गला कस कर हत्या का प्रयास किये जाने एवं केस करने पर पोता के शरीर पर गाड़ी चढ़ा कर मार देने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में देसरी निवासी दीनबंधु बैठा की पत्नी चंपा देवी ने बताया कि वह जजमान लोगों के यहां से कपड़ा लेकर घर लौट रही थी. जैसे ही राजा चौधरी, हरेंद्र साह के घर के समीप पहुंची, उसके नाती ऋषु कुमार को पड़ोस के जितेंद्र कुमार मारपीट कर रहे थे.
बचाने के लिए गयी तो जितेंद्र ने बाल पकड़ कर जमीन पर पटक कर लात-मुक्के से मारपीट करने लगे. इस दौरान गला को गमछा से कस कर हत्या का प्रयास भी किया. धिधियाने की आवाज पर अन्य लोग दौड़े तो वह जाति सूचक गाली -गलौज करते हुए धमकी दी कि केस करोगी तो पोता के शरीर पर गाड़ी चढ़ा कर मार देंगे. इस मामले में जितेंद्र कुमार को आरोपित किया गया है.