हाजीपुर : सेवा विस्तार के समय एक दिन का मानदेय काट लिये जाने से विद्युत सेवा के स्विच बोर्ड ऑपरेटर आक्रोशित हो उठे हैं. ऑपरेटरों का कहना है कि कर्मियो की भारी कमी के बाद भी हम नियमित बिजली आपूति के काम में लगे हैं.
निष्ठापूर्वक अपनी सेवा देने का हमें कंपनी द्वारा यह सिला मिला है कि हमारे मानदेय में वृद्धि के बाजाये कटौती की जा रही है. मालूम हो कि तिरहुत विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में अनुबंध पर कार्यरत 176 स्विच बोर्ड ऑपरेटरों का सेवा विस्तार करने के दौरान बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा एक दिन के मानदेय की कटौती कर दी गयी है. कंपनी के इस कदम से ऑपरेटर क्षुब्ध हैं. इनका कहना है कि पूर्व में जब भी सेवा विस्तार हुआ, इस प्रकार की कटौती नहीं की गयी थी.
विद्युत कामगार संध ने कंपनी की इस कार्रवाई को कर्मचारी हितों के विरुद्ध बताते हुए कटौती वापस लेने की मांग की है.
संघ द्वारा उप महाप्रबंधक तथा नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को भेजे गये आवेदन में कहा गया है कि पावर सब स्टेशनों की जीर्ण-शीर्ण हालत के बावजूद रात-दिन एक कर नियमित विद्युत आपूर्ति में लगे रहनेवाले ऑपरेटरों के साथ इस प्रकार का सलूक उचित नहीं है.