प्रमंडलीय प्रशिक्षण में भाग लेंगे 32 कैडेट
हाजीपुर : वैशाली जिले के विभिन्न हाइ स्कूलों के 32 स्काउट व गाइड मुजफ्फरपुर में 26 जून से आयोजित प्रमंडलीय स्तर के जांच परीक्षण शिविर में भाग लेंगे. जिले के उच्च विद्यालय जंदाहा, उच्च विद्यालय पौनी हसनपुर, जीए इंटर स्कूल हाजीपुर, टाउन हाइ स्कूल हाजीपुर, उच्च विद्यालय पानापुर धर्मपुर, उच्च विद्यालय हुसेना राघव, उच्च विद्यालय […]
हाजीपुर : वैशाली जिले के विभिन्न हाइ स्कूलों के 32 स्काउट व गाइड मुजफ्फरपुर में 26 जून से आयोजित प्रमंडलीय स्तर के जांच परीक्षण शिविर में भाग लेंगे.
जिले के उच्च विद्यालय जंदाहा, उच्च विद्यालय पौनी हसनपुर, जीए इंटर स्कूल हाजीपुर, टाउन हाइ स्कूल हाजीपुर, उच्च विद्यालय पानापुर धर्मपुर, उच्च विद्यालय हुसेना राघव, उच्च विद्यालय मीनापुर राई जिला मुख्यालय के स्काउट दल एवं गाइड कंपनी एवं बालिका उच्च विद्यालय के 15 गाइड तथा 16 स्काउट/गाइड चयनित कैडेट 26 से 30 जून तक मुजफ्फरपुर में आयोजित शिविर में भाग लेकर अपनी दक्षता का प्रदर्शन करेंगे.
प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना होने के पूर्व मंगलवार को नगर के स्काउट /गाइड के सभागार में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कैडेटों को शिविर से संबंधित सभी तरह की जानकारी दी गयी.
कैडेटों को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि आप सबों के द्वारा अब तक किये गये सेवा कार्यो का मूल्यांकन प्रमंडलीय शिविर में किया जायेगा और अर्जित किये गये दक्षता बैज एवं सेवा पुस्तिका की जांच के बाद राज्य पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. सभी कैडेटों की तैयारी जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज की देखरेख में चंदन कुमार, भूषण भक्त, विशाल राज, खुशबू कुमारी, मधु आदि द्वारा संपन्न करायी गयी.