जंगल राज वापस आ गया
महनार : पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जंगल राज वापस आ गया है. अपराधियों का बोलबाला हो गया है. प्रदेश में जब सात किसानों और तीन लोगों की हत्या एक ही दिन हो जाये तो इसे जनता बता सकती है कि यह सुशासन है या जंगल राज. थाना क्षेत्र के फटिकवारा निवासी अशोक […]
महनार : पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जंगल राज वापस आ गया है. अपराधियों का बोलबाला हो गया है. प्रदेश में जब सात किसानों और तीन लोगों की हत्या एक ही दिन हो जाये तो इसे जनता बता सकती है कि यह सुशासन है या जंगल राज. थाना क्षेत्र के फटिकवारा निवासी अशोक ठाकुर के परिजनों से मिलने के बाद पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सड़क से सदन तक आंदोलन करने की अपील अपने कार्यकर्ताओं से की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब व्यवसायियों का कब्जा है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें मुंह खोलने से कौन रोक रहा है.
वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं, जिसे जनता समझ रही है. वही उन्हें सबक सिखायेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इतनी जल्दी में थे कि बिना त्याग पत्र दिये ही भाजपा के मंत्रियों को बरखास्त करना शुरू कर दिया जबकि अगर मंत्री त्याग पत्र नहीं देते तब यह कार्रवाई होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर को पार्टी कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी पटना आ रहे हैं, जिसमें 10 लाख जनता जुटेगी.
इस मौके पर पवन देव चंद्रवंशी, किसान मोरचा के प्रदेश प्रभारी गोपाल चौधरी, राम नरेश सिंह, नगर अध्यक्ष राधे श्याम जायसवाल, ब्रजेश सिंह, संजीव कुमार सिंह, प्रभात कुमार शर्मा, संजय मिश्र, सुमंजय मिश्र, धर्मेद्र साह, सत्य नारायण सिंह, डॉ प्रफु ल्ल, अनिल सिंह, प्रमोद सिंह, रमेश कुमार, गोपाल कुमार आदि उपस्थित थे.