आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन

* बीज वितरण में लगाया अनियमितता का आरोप* तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को दियामहुआ : प्रखंड की सभी पंचायतों में धान बीज वितरण में अनियमितता को लेकर लोजपा के किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. आक्रोशित किसानों ने कृषि कार्यालय में तालाबंदी भी कर दी. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

* बीज वितरण में लगाया अनियमितता का आरोप
* तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को दिया
महुआ : प्रखंड की सभी पंचायतों में धान बीज वितरण में अनियमितता को लेकर लोजपा के किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. आक्रोशित किसानों ने कृषि कार्यालय में तालाबंदी भी कर दी. वे घंटों पदाधिकारी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा कि पूरे सूबे में किसानों के बीच धान के बीज के लिए हाहाकार मचा है, और संबंधित पदाधिकारी इसकी कालाबाजारी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को कूपन तो दिया गया, लेकिन बीज का कहीं अता-पता नहीं है. जिसके कारण किसान विवश होकर सरकारी बीज को खुले बाजार से खरीदने को विवश हैं.

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुबोध देशराज, महिला अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ की जिला महासचिव पिंकी मेहता, प्रेम कुमार, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण चंद्र कुमार, युवाध्यक्ष मुन्ना सरकार, छात्र अध्यक्ष श्रीकांत पासवान, जन विजय पासवान, प्रमोद पासवान, सतीश कुमार, उमेश राय, अशोक यादव, लक्ष्मण राम, बासुदेव राय, गायत्री देवी, विमल देवी, गीता देवी, आनंदी देवी, राजीव रंजन, संजीत राय, मोतीउर रहमान, मो सद्दाम, अशोक अकेला, शांतुनु कुमार, वासुदेव राय समेत अनेक लोग उपस्थित थे. बाद में प्रदर्शनकारियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ अरुण कुमार को दिया.

Next Article

Exit mobile version