10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठोस नीति नहीं होने से युवा हो रहे दिशाविहीन

* 10 सूत्री मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष दिया धरनाहाजीपुर : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को जिला समाहरणालय के गेट के पास धरना दिया. इसका नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने कहा आज ठोस नीति नहीं होने के […]

* 10 सूत्री मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष दिया धरना
हाजीपुर : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को जिला समाहरणालय के गेट के पास धरना दिया. इसका नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने कहा आज ठोस नीति नहीं होने के कारण युवा वर्ग दिशाविहीन हो रहे हैं.

युवा आयोग गठन की घोषणा अब तक पूरा नहीं किया जा सकता. कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर सौंपे गये मांग पत्र में डिग्री होल्डरों को नौकरी मिलने तक पांच सौ रुपये प्रतिमाह भत्ता दिये जाने, रिक्तियों को सार्वजनिक करते हुए भरने की प्रक्रिया शुरू करने, संविदा पर बहाल शिक्षकों को नियमित करने, बैंक ऋण में युवाओं के साथ भेदभाव बंद कराने, निगम बसों के किराये में युवाओं को रियारत देने, जाति, आवासीय, आय और अन्य प्रमाणपत्रों को निर्धारित समय सीमा के अंदर उपलब्ध कराने, कानून व्यवस्था में सुधार लाने, इंदिरा आवास में गड़बड़ियों को दूर करने, बीपीएल सूची की गड़बड़ी को शीघ्र सुधार करने, बिजली व्यवस्था में सुधार करते हुए 24 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित करने, जिला मुख्यालय में धरनास्थल निर्धारित करने आदि की मांगें की गयी हैं.

धरना को विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र एवं विकास कुमार, चंद्रदीप नारायण सिंह, अखिलेश सिंह, विजय कुमार विद्यार्थी, प्रतिमा कुमारी, कुमार प्रिंस, नरगिस अनवर, विजय कुमार गुप्ता, देवेंद्र प्रसाद, मुकेश रंजन, शिव शंकर कुमार, अतुल सिन्हा, अनुज सिंह, विजय कुमार देव, राज कुमार, बृजदेव सिंह, राजेश रोशन, मृत्युंजय यादव, बिफिया देवी, सुधीर कुमार राय, सुनील कुमार गौधी, रण विजय पासवान आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें