सीएम को मुंह खोलने की दी चुनौती

* 2014 के चुनाव में नीतीश का वहम टूटेगा : गिरिराज* जनता को सच्चई जानने का हकहाजीपुर : बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार अहम और वहम के शिकार हो गये हैं. लोकतंत्र में जब कोई शासक इन दोनों चीजों का शिकार हो जाये, तो उसका पतन सुनिश्चित है. उनका अहम खुद उन्हें ले डूबेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

* 2014 के चुनाव में नीतीश का वहम टूटेगा : गिरिराज
* जनता को सच्चई जानने का हक
हाजीपुर : बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार अहम और वहम के शिकार हो गये हैं. लोकतंत्र में जब कोई शासक इन दोनों चीजों का शिकार हो जाये, तो उसका पतन सुनिश्चित है. उनका अहम खुद उन्हें ले डूबेगा.

उनका वहम 2014 के लोकसभा चुनाव में टूट जायेगा. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने स्थानीय परिसदन में संवाददाताओं से बातें करते हुए ये बातें कहीं. मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए श्री गिरिराज ने कहा कि अपने अहंकार और महत्वाकांक्षा के कारण मुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ 17 साल पुराना गंठबंधन तोड़ा है. यह बिहार की करोड़ों जनता के साथ विश्वासघात है.

जनता इसका जवाब मांगेंगी. नरेंद्र मोदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी तो बस बहाना हैं. नरेंद्र मोदी का हौवा खड़ा कर बिहार के मुसलमानों को भरमाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं नीतीश. जबकि सच्चाई है कि राष्ट्रीयता के सवाल पर देश की तरह प्रदेश के भी अधिकतर मुसलमान अभी भाजपा के साथ हैं.

राज्य सरकार में मंत्री रहते हुए भी कई बार मुख्यमंत्री की खुली आलोचना कर चर्चा में रहने वाले श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को मुंह खोलने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि हमें चुप कराने के बजाय नीतीश अपना मुंह बंद रख कर जनता को गुमराह न करें. हम चाहते हैं कि वे अपना मुंह खोलें और लोगों को खुल कर बतायें.

जनता को सच्चई जानने का हक है. श्री सिंह ने कहा कि नीतीश को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर नया जनादेश प्राप्त करना चाहिए था. वे जदयू के नहीं बल्कि गंठबंधन के मुख्यमंत्री थे. प्रेसवार्ता के दौरान पातेपुर के विधायक महेंद्र बैठा, महनार के विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सारण के प्रभारी प्रो अजीत कुमार सिंह समेत केएन सिंह, वेद प्रताप मिश्र, आकाश कुमार सोनू, अनीश कुमार, पंकज कुमार, अमरेंद्र कुमार मंटू, आलोक कुमार, अजीत राकेश, सुनील कुमार सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version