विवाहिता की हत्या

हाजीपुर : महुआ थाने के छतवारा गांव में देवर ,ससुर एवं सास ने पांच वर्ष पूर्व ब्याही गयी महिला की हत्या कर उसका शव गायब कर सभी फरार हो गये. मृतका के पति के बयान पर चार लोगों को आरोपित किया गया है. महुआ थाने में दर्ज प्राथमिकी में पटना जिले के पीरबहोर थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

हाजीपुर : महुआ थाने के छतवारा गांव में देवर ,ससुर एवं सास ने पांच वर्ष पूर्व ब्याही गयी महिला की हत्या कर उसका शव गायब कर सभी फरार हो गये. मृतका के पति के बयान पर चार लोगों को आरोपित किया गया है.

महुआ थाने में दर्ज प्राथमिकी में पटना जिले के पीरबहोर थाने के महेंद्रु घाट निवासी लक्ष्मण पासवान ने बताया कि उसकी पुत्री पिंकी देवी की शादी छतवारा निवासी शिवचंद्र पासवान के पुत्र पंकज पासवान के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी. मृतका का पति दिल्ली में नौकरी करता है.

इस बीच पिंकी ने एक बच्ची को जन्म दिया , जो अभी दो वर्ष की है. गत दिन मृतका के देवर रंजन पासवान ने मोबाइल पर सूचना दी कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली. खबर पाकर जब हम छतवारा आये तो घर पर कोई नहीं था. केवल मृतका के ससुर शिवंचंद्र पासवान मिले तथा कुछ ग्रामीण बैठे थे. समधी ने कहा कि वह मर गयी. जब बात छुपाने का विरोध किया तो सभी तैस में आ गये.

अगल-बगल से पता करने पर मालुम हुआ कि पिंकी को सास, देवर रंजन पासवान, दीपक पासवान एवं ससुर ने ही उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया हैं. इस मामले में रंजन पासवान समेत चार को आरोपित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version